खिजरसराय. सरबहदा थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पत्नी की हत्या के आरोपित पति मुरारी सिंह को गिरफ्तार किया है. सरबहदा थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि चार मार्च को बलियारी गांव एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया था और इस मामले में मृतक महिला के पिता के द्वारा दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें पति, देवर, सास-ससुर सहित आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें पति मुरारी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

