डोभी. थाना क्षेत्र के चकला पर के चार बच्चों के माता-पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के चकला निवासी 32 वर्षीय बिरजू मंडल व 28 वर्षीय उषा देवी ने शनिवार की शाम आपसी विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में लोगों ने पति-पत्नी के शव का दाह संस्कार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 32 वर्षीय बिरजू मंडल जयपुर में काम करता था. होली की छुट्टी में अपने घर आया था. होली के दिन से ही पति-पत्नी आपस में विवाद कर रहे थे. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों घर में ही अलग-अलग जगह पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. दोनों अपने पीछे तीन बेटी 11 वर्षीय अनिशा कुमारी, 10 वर्षीय कंचन कुमारी, रुपाली कुमारी व एक बेटा पुरुषोत्तम कुमार को छोड़कर चले गये हैं. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में किसी तरह कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

