गया. दांगी विकास भवन जनता कॉलोनी बैरागी में शनिवार को होमियोपैथ के जनक डॉ सैम्युल हैनिमैन की 270वीं जयंती मनायी. इसका उद्घाटन टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार संरक्षक सह जिला 20 सूत्री सदस्य अरविंद कुमार वर्मा, मथुरा प्रसाद दांगी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ दिनेश सिह, डॉ केके प्रसाद सुमन, डॉ उज्ज्वल नारायण, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ मोनाली कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि होमियोपैथिक दवा सभी बीमारी में कारगर है. उन्होंने कहा कि होमियोपैथिक दवा सरल भी है और सस्ती भी. उन्होंने डॉ हैनिमैन के बताये सिद्धांतों पर चलने की बात कही. डॉ दिनेश सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में लू से बचाव व लू लगने पर मुख्य रूप से बेलाडोना, नैटरमम्युर, ग्लोनाऑइन व इस बीमारी से जुड़ी अन्य दवा लक्षण के अनुसार दी जा सकती है. इस मौके पर डॉ रवींद्र कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ अंजू कुमारी, डॉ पूर्व अध्यक्ष कमलेश कुमार, कौशल कुमार कौशिक, पिंटू कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ बीपी करण, डॉ ज्ञानेश भारद्वाज, डॉ सुमन कुमार मिश्रा, उमेंदु उत्पल शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जदयू के सलाहकार अरविंद कुमार वर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है