गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थल भुरहा श्मशान घाट पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है. गुरुआ दक्षिणी की जिला पार्षद नाजिया हसन ने बताया कि भुरहा श्मशान घाट पर 11 लाख रुपये की लागत से हाइमास्ट लाइट लगाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए स्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है. जिला पार्षद प्रतिनिधि मुमताज आलम ने जानकारी दी कि हाइमास्ट लाइट लगाने का काम अगले दो-चार दिनों में शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद यहां पेयजल की समस्या को दूर करने की दिशा में भी कदम उठाये जायेंगे. इधर, हाइमास्ट लाइट लगाये जाने की खबर से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है और वे इसे एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में देख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

