18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया जंक्शन के डेल्हा साइड में उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय व टिकटघर शुरू

Railway passengers will now be able to avail the benefit of ticket booth and bike parking along with high class waiting room at Delha side of Gaya Junction.

गया. अब डेल्हा साइड में उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय के साथ-साथ, टिकटघर व बाइक पार्किंग का लाभ रेलयात्री उठा सकेंगे. श्रेणी प्रतीक्षालय व द्वितीय प्रतीक्षालय बनकर तैयार हो गया है. यात्रियों ने सुविधा का लाभ भी लेना शुरू कर दिया है. आराम भी करना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि उच्च व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में सबसे ज्यादा पटना व दिल्ली जानेवाले यात्री आराम कर रहे हैं. डेल्हा साइड से सात नंबर प्लेटफॉर्म व तीन नंबर प्लेटफॉर्म नजदीक पड़ता है. इसलिए रेल यात्री मेन भवन से न आकर डेल्हा साइड से ही यात्रा करना पसंद कर रहे है. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन व डेल्हा साइड दो बिल्डिंग बन रही है. मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी. प्लेटफॉर्म एक पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एग्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टाॅल, शौचालय, शिशु आहार कक्ष और प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन कक्ष होगा. इसके अलावा एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे. उन्होंने कहा कि डेल्हा साइड के उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय के साथ-साथ द्वितीय प्रतीक्षालय, टिकटघर व बाइक पार्किंग का लाभ रेलयात्री उठा सकेंगे. दोनों प्रतीक्षालय बनकर तैयार हो गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel