इमामगंज. लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने को लेकर विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर इमामगंज बीडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गयी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2025 में शत प्रतिशत वोट करने को लेकर प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें प्रखंड कर्मी व स्कूली बच्चे शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें व जो बच्चे 18 वर्ष उम्र के ऊपर हो गए हैं वह अपना- अपना नाम वोटर लिस्ट में बीएलओ के माध्यम से जरूर जुड़वा लें. रैली प्रखंड कार्यालय से निकलकर इमामगंज मुख्य बाजार, डुमरिया मोड़, पवार स्टेशन होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर वोट देना हमारा अधिकार है का संकल्प के साथ समाप्त हो गया. इस मौके कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है