26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-पानी से डोभी में भारी नुकसान, सड़क पर गाड़ियां पलटीं

शनिवार को अचानक आयी आंधी और बारिश ने डोभी क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी. डोभी मोड़ थाना के पास डोभी की ओर जा रहा एक कंटेनर और पिकअप वैन 30 फीट गड्ढे में गिर गये.

डोभी. शनिवार को अचानक आयी आंधी और बारिश ने डोभी क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी. डोभी मोड़ थाना के पास डोभी की ओर जा रहा एक कंटेनर और पिकअप वैन 30 फीट गड्ढे में गिर गये, जबकि बाराचट्टी से आ रहा एक अन्य कंटेनर जीटी रोड पर पलट गया. हादसे में तीनों वाहनों के चालक घायल हो गये, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. तेज हवा के झोंके से नगर पंचायत का चलंत शौचालय भी गड्ढे में गिर गया. आंधी-पानी ने डोभी नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की कमजोरी उजागर कर दी. जाम नालों के कारण डोभी मोड़ के पास करीब एक दर्जन घरों में नाले का पानी घुस गया और डोभी-चतरा मोड़ पर पानी जीटी रोड पर फैल गया. ओवरब्रिज के नीचे जलजमाव हो गया. तेज हवा से कई दुकानों के छप्पर उड़ गये और सड़क किनारे की कई गुमटियां गड्ढे में जा गिरीं. अमारुत गांव में अजय गुप्ता का आम का बगीचा पूरी तरह तहस-नहस हो गया और लगभग 80 मन आम पेड़ों से गिर गये. अमन कुमार और टुनटुन कुमार का फार्म हाउस भी क्षतिग्रस्त हुआ. एसकेएम पब्लिक स्कूल में भी दर्जनों करकट उड़ गये, जिससे स्कूल परिसर को नुकसान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel