यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर, 15 सितंबर से बदलाव लागू
संवाददाता, गया जी. रेल यात्रियों की सुविधा व सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18826/18825) में बड़ा बदलाव किया है. 15 सितंबर 2025 से हटिया से खुलने वाली और 16 सितंबर 2025 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली इस ट्रेन का परिचालन अब पुराने आइसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी रैक से किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एलएचबी (लिंक-हॉफमैन बुश) कोच यात्रियों को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव करायेंगे. यह कोच झटकों से मुक्त, अधिक स्पीड सहन करने योग्य और दुर्घटना की स्थिति में भी अधिक सुरक्षित माने जाते हैं. नयी संरचना के अनुसार गाड़ी संख्या 18826/25 हटिया–पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस में कुल 20 कोच लगाये जायेंगे. इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (एसी-2) का एक कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (एसी-3) के चार कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकोनॉमी (3ई) के दो कोच, स्लीपर श्रेणी के छह कोच, सामान्य श्रेणी (आरक्षित) के दो कोच तथा सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) के पांच कोच शामिल होंगे. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एलएचबी रैक के प्रयोग से यात्रियों को अधिक आरामदायक सीटिंग, बेहतर वेंटिलेशन और सफर के दौरान कम शोर का अनुभव मिलेगा. इसके अलावा इन कोचों में सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस संबंध में धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक व वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रेलवे लगातार यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव देने की दिशा में कार्यरत है. इसी कड़ी में इस महत्वपूर्ण ट्रेन को आइसीएफ रैक से एलएचबी रैक में बदला जा रहा है, जिसका लाभ हजारों यात्रियों को मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

