डोभी. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) की संसदीय कार्यसमिति की बैठक 10 अक्तूबर को शाम सात बजे नयी दिल्ली स्थित 28 अकबर रोड पर केंद्रीय मंत्री सह पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर की जायेगी. पार्टी प्रवक्ता सह राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण रणनीतिक निर्णयों पर विचार किया जायेगा. इस बैठक की अध्यक्षता संसदीय कार्यसमिति के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन करेंगे. समिति में प्रमुख सदस्य के रूप में जीतन राम मांझी, डॉ अनिल, राजेश कुमार पांडेय, मुकेश मांझी, सुनील चौबे, अमरेंद्र कुमार उर्फ पम्पी शर्मा, प्रो डीएन सिन्हा और डॉ सिबतुल्लाह खान शामिल हैं. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, संसदीय कार्य समिति का यह सत्र आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से अहम माना जा रहा है. बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति, उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया, तथा राजनीतिक गठबंधनों को लेकर नया खाका तैयार किए जाने की संभावना जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

