19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगाही में होली मिलन समारोह में गुलाल लगाकर दी बधाई

प्रखंड के बगाही गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में हीपारंपरिक गाने गाकर एक दूसरे को गुलाल लगाया.

परैया. प्रखंड के बगाही गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में हीपारंपरिक गाने गाकर एक दूसरे को गुलाल लगाया. सामाजिक कार्यकर्ता राहुल रंजन उर्फ टुटु सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ प्रतिनिधि, पत्रकार व अधिकारी शामिल हुए. थानाध्यक्ष सर्वनारायण के साथ एसआई प्रमोद कुमार, मंटू राय और सुरक्षा बल का स्वागत ग्रामीणों ने उत्साह उमंग के साथ किया. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि लगातार तीन वर्षों से आयोजित होने वाले होली मिलन बड़ी सामाजिक पहल है. जिससे होली पर्व के बीच ग्रामीण और प्रशासन के बीच सौहर्दपूर्ण वातावरण बनता है. कार्यक्रम में खिजरसराय से आये लोक कलाकारों ने पारंपरिक गीतों से सभी को होली के रंग में सराबोर कर दिया. कार्यक्रम में करहट्टा मुखिया अरुणोदय मिश्र, भाजपा नेता अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष चंदेश्वर मांझी, अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा, प्रिंस कुमार, राजेश पांडे, पूर्व उपप्रमुख श्रीकांत सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, अजमतगंज पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार, रामाज्ञा सिंह, राघवेंद्र कुमार आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel