13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा देने की जरूरत : डॉ पिंकी

गांव पहुंचते ही ढोल-बाजे के साथ लक्की को समाजसेवियों ने किया भव्य स्वागत

रक्षा अकादमी के दीक्षांत समारोह में एनडीए टॉप रहे युवक का भव्य स्वागत

गांव पहुंचते ही ढोल-बाजे के साथ लक्की को समाजसेवियों ने किया भव्य स्वागत

प्रतिनिधि, वजीरगंज.

महाराष्ट्र के पुणे में रक्षा अकादमी के दीक्षांत समारोह में एनडीए टॉप रहे छात्र लक्की कुमार को घर वापसी पर समाजसेवियों व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. कढ़ौना गांव के रहने वाले विनोद सिंह के पुत्र लक्की कुमार के स्वागत के लिए सोमवार को दुर्गा मंडप कढ़ौना में ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित किया. गांव की सीमा पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ भारत माता की जय का नारे लगाते हुए छात्र लक्की को माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं ढोल-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचे. वहां एकत्रित ग्रामीण एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उसे माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया.

छात्रों का समूह बनाने पर दिया जोर

मानव चेतना समिति के प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पटवा टोली के तर्ज पर वजीरगंज में भी विभिन्न क्षेत्रों के सफल छात्रों का समूह बनाया जाये और उसके दिशा-निर्देश में तैयारी कर रहे बच्चों को प्रेरित करते हुए सहयोग किया जाये. जिला पार्षद सह जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ पिंकी कुमारी ने कहा कि आज इस बच्चे के साथ-साथ पूरा गांव और वजीरगंज सहित बिहार राज्य सम्मानित हुआ है. हमें इनकी सफलता से सीख लेने की आवश्यकता है. हम अभिभावक और बच्चे अभाव का रोना रोते रहते हैं या रिश्वत का माध्यम अपनाकर बच्चों को सफल बनाने का सपना देखते हैं, जो बिल्कुल गलत है. लक्की एक साधारण किसान का बेटा है और संयुक्त परिवार का सदस्य है. पूरा परिवार अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए अपने रहन-सहन से समझौता करते हुए सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं, जिसमें इन्हें सफलता भी मिली. लक्की के चचेरे भाई राजा भी आइआइटी करके आइएएस की तैयारी में जुटे हैं. इनकी दिनचर्या में पूरी रात स्वाध्याय करना भी शामिल है. सभी बच्चों में अलग-अलग प्रतिभाएं छुपी हैं. अभिभावक और गुरुजन को उसकी पहचान कर सही दिशा दिखाने व उसके संरक्षण की आवश्यकता है.

सफलता के पीछे परिवारजनों का छिपा है त्याग : लक्की

लक्की के माता-पिता सहित चाचा-चाची, दादी एवं भाई राजा को भी ग्रामीणों ने सम्मानित किया. लक्की ने कहा कि मैं केवल सफल हुआ हूं, जो दिख रहा है और मुझे सम्मान मिल रहा है, उसके पीछे मेरे परिवार का त्याग व गुरुजनों का प्रयास है. वे इस सम्मान के असली हकदार हैं. अब मैं देश की सेवा करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हूं. आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, राजेश कुमार, डॉ नौलेश सिंह, नूतन सिंह, अमर शंकर उर्फ काका सिंह, संजय पासवान, रामाश्रय सिंह, शंभूशरण सिंह, विनोद पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel