28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए कालचक्र मैदान में बन रहा भव्य पंडाल

तथागत बुद्ध की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए यहां पहुंचने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है.

बोधगया. तथागत बुद्ध की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए यहां पहुंचने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. पंडाल वाटरप्रुफ के साथ ही तेज धूप व गर्मी से भी राहत दिलायेगा. पंडाल में पंखे व कूलर की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही, कालचक्र मैदान क्षेत्र में ही श्रद्धालुओं के लिए पानी की टैंकर व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. पिछले दिनों डीएम डॉ त्यागराजन ने बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बैठक की थी व संबंधित विभागों को निर्देश दिया था. इसे लेकर तैयारी पूरी की जा रही है व बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से कालचक्र मैदान में ही भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए यहां किचन भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा गया जंक्शन से बोधगया तक के लिए 22 मई से 24 मई तक निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए यहां चिकित्सा शिविर के साथ-साथ पानी व शरबत के लिए भी काउंटर रखे जायेंगे. सुरक्षा के लिहाज से कालचक्र मैदान व महाबोधि मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं व कंट्रोल रूम से सभी गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. माइकिंग की व्यवस्था होगी व भीड़ में चोर-उचक्कों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. बाइक सवार पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जायेगी व मंदिर क्षेत्र में बुद्ध जयंती के दिन गाड़ियों की इंट्री पर रोक लगी रहेगी. बुद्ध जयंती के अवसर पर महाबोधि मंदिर रात 11 बजे तक खुला रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध व बोधिवृक्ष का दर्शन हो सके. मंदिर के इंट्री प्वाइंट पर जांच को लेकर विशेष चौकसी बरती जायेगी व मंदिर क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. जयंती समारोह को लेकर सड़कों के किनारे झालर लाइट लगाये जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें