21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावकर्मियों को ले जानेवाले वाहनों में हर हाल में लगा हो जीपीएस : डीएम

जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में वाहन कोषांग की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वाहन कोषांग के साथ की बैठक फोटो- गया रोशन- 515- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शशांक शुभंकर. मुख्य संवाददाता, गया जी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में वाहन कोषांग की बैठक हुई. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी, वाहन प्रबंधन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार से बस, ट्रक, जीप, ट्रेक्टर, मिनी बस आदि सभी श्रेणी के वाहनों का तैयार सूची तथा अधिग्रहण के लिए नोटिस तामिला कराया गया अथवा नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहन मालिकों को अधिग्रहण के लिए नोटिस तामिला करवा दिया गया है़ साथ ही लॉगबुक खोलते हुए कंप्यूटर तथा पंजी में डाटा संधारित करवाया जा रहा है. वाहन मालिकों को वाहन अधिग्रहण के उपरांत, वाहन की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करने के लिए वाहन मालिक का नाम मोबाइल नंबर इत्यादि का भी संधारण किया जा रहा है. साथ ही वाहनों के ठहराव स्थल पर लाइट की व्यवस्था एवं माइक की व्यवस्था भी कर दी गई है. वाहनों मैं ईंधन आपूर्ति के लिए पेट्रोल पंप को चिह्नित कर उनका पेट्रोल पंपों के मालिकों का खाता इत्यादि डाटा का संधारण कर लिया गया है. डीएम ने कहा कि सभी विधानसभा वार वाहन कोषांग में सहायक के रूप में अंचलाधिकारी को नामित किया गया है. हर हाल में सात नवंबर तक वाहनों को उपलब्ध करवा लें. सभी वाहनों को ऑनलाइन एंट्री भी करवा लें. सात नवंबर से सभी वाहनों के ड्राइवर को आवश्यक खर्च का भुगतान देना प्रारंभ कराये. साथ ही आठ नवंबर को सभी वाहनों में ईंधन भरवा कर रेडी कराएं. शतप्रतिशत वाहनों को लॉग बुक खोलवाने का कार्य किया जाये. आठ नवंबर को ही सुनिश्चित कर लिया जाये कि कौन सा वाहन किस मतदान केंद्र के लिये जायेंगे, इससे संबंधित बूथ टैगिंग का कागज वाहनों पर चिपका दिया जाये. सभी वाहनो निश्चित रूप से जीपीएस लगा हो, इसे सुनिश्चित किया जाये. डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि ड्राइवर को ठहराव के लिए सभी वाहन पड़ाव स्थलों के समीप टेंट पंडाल, पेयजल, टॉयलेट, स्नानागार, पर्याप्त लाइट, पंखा, मनोरंजन के लिए टीवी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये. इस बैठक में वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त कुमार अनुराग, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित वाहन कोषांग के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel