बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिक्स लेन पुल के पूर्वी हिस्से पर गुरुवार की सुबह लगभग आठ से नौ बजे के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने अपने आप को पुलस का जवान बताते हुए एक 55 वर्षीय व्यक्ति को रोक लिया और बताया कि डीएसपी के अंगरक्षक हैं. साहब आपको बुला रहे हैं. इसके साथ ही उस व्यक्ति को पीछे से हथियार दिखा दिया और सोने की चेन व ब्रेसलेट लेकर फरार हो गये. पीड़ित की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीबाग मुहल्ले के गुलाबबाग कंपाउंड के रहनेवाले नागेंद्र सिंह के रूप में हुई है. उसने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी है. पुलिस का मानना है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी की जांच जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

