17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के कुएं से मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के कुशा गांव की एक युवती का गांव से ही कुछ दूरी पर स्थित कुएं से शनिवार को शव बरामद किया गया है.

आमस. थाना क्षेत्र के कुशा गांव की एक युवती का गांव से ही कुछ दूरी पर स्थित कुएं से शनिवार को शव बरामद किया गया है. आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि कुशा निवासी सुरेंद्र रविदास की 14 वर्षीय पुत्री शांति कुमारी की लाश कुएं से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सुरेंद्र रविदास ने बेटी की गुमशुदगी को लेकर थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद से ही पुलिस शांति को लगातार छापेमारी रही थी, जिसकी लाश लबालब पानी से भरे कुएं से बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट शिवबालक बालिका इंटर स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा को गांव के ही कुछ लड़के स्कूल आते जाते तंग करते थे. इस संबंध में गत माह युवती के पिता ने थाने में लड़कों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. शव मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई. लाश मिलने के बाद युवती के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें