29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : संज्ञा समिति की आमसभा में केंद्रीय व जिला कमेटी की कार्यकारिणी का चुनाव

संज्ञा समिति के आम सभा का हुआ आयोजन

गया जी. डीपीएस बीएड कॉलेज में संज्ञा समिति के आम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संज्ञा समिति की केंद्रीय व जिला कमेटी की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव भी कराया गया. आम सभा की शुरुआत सूर्यपूजन व स्तोत्र पाठ से किया गया. डॉ देवेंद्र कुमार पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद सच्चिदानंद प्रेमी, रामकृष्ण मिश्र, बालमुकुंद मिश्र, शैलेंद्र मिश्र शैल, डॉ रामदत्त मिश्र गया जिलाध्यक्ष व अशोक पांडेय ने आज के समय में सामाजिक एकता विषय पर प्रकाश डाला. केंद्रीय समिति के महासचिव बृजनंदन पाठक ने अपने कार्यकाल के संदर्भ में किये गये कार्यों व आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया. जिला सचिव मनीष मिश्र ने अपने कार्यकाल का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. इसके बाद सर्वसम्मति से केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ देवेंद्र कुमार पाठक, उपाध्यक्ष बृजनंदन पाठक, महासचिव गोपाल मिश्र, सचिव राजेश मिश्र, सहसचिव आशुतोष कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र निर्वाचित किये गये. वहीं गया जिलाध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र, उपाध्यक्ष विजय चक्रवर्ती, सचिव कृष्णकुमार मिश्र, सहसचिव डॉ प्रमोद पाठक, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार मिश्र चुने गये. सभा की अध्यक्षता निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र व संचालन शशिभूषण मिश्र ने किया. कार्यक्रम में डॉ धर्मेंद्र मिश्र, विजय कुमार चक्रवर्ती, अरुणोदय मिश्र, कमलेश पुण्यार्क, विकास कुमार पाठक, अरुणाभ क्षितिज, उदय भास्कर, देवेंद्र नाथ मिश्र, अभय नारायण मिश्र, प्रमोद पाठक, मनोज मिश्र, सनत मिश्र, अर्चना पुण्यार्क, राधामोहन मिश्र, नीलम भारद्वाज, निर्मला देवी, रेणु मिश्र मनोरमा पाठक सहित काफी लोग शामिल थे.अंत में नरेश मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel