गया जी. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन से संबद्ध गया डिस्ट्रिक्ट बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को गया शहर के होटल सुनैना में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया. सभा में जिले के सभी बैंकों के यूनियन पदाधिकारी और सैकड़ों सदस्य शामिल हुए. सभा की अध्यक्षता कॉमरेड संजय कुमार ने की, जबकि संचालन महासचिव संजय कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार और बिहार प्रोविंशियल बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह उपस्थित थे. कॉमरेड अनिरुद्ध कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों और मजदूर कानूनों में मनमाने संशोधनों के विरोध में नौ जुलाई को देशव्यापी बैंक हड़ताल प्रस्तावित है. इस हड़ताल में कई बैंक यूनियन और ट्रेड यूनियन शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि उस दिन सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी और कर्मचारी एक दिन का वेतन कटवाकर विरोध दर्ज करायेंगे. जयंत कुमार सिंह ने कहा कि गया जिले से शुरू हुई यह मुहिम राज्य के अन्य जिलों में भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी जिला इकाइयों में सभाएं व जागरूकता अभियान जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

