डुमरिया. प्रखंड के मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को गया एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार को सस्पेंड करते हुए लाइन क्लोज कर दिया है. साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई करने को लेकर टीम का गठन भी किया गया है. जानकारी इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मैगरा थानाध्यक्ष अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं दिखे. साथ ही बीते माह 24 फरवरी 2025 को मैगरा थाना क्षेत्र के चोन्हा टोला नयकाडीह में एक महिला को डायन का आरोप लगाकर कुछ अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी, जबकि हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार द्वारा पूर्व में ही मैगरा थाने को लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी गयी थी, पर मैगरा थानाध्यक्ष द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी अंततः महिला की हत्या हो गयी. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस के वरीय अधिकारी से शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. दूसरी ओर एमएलसी नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव द्वारा विधान परिषद में मैगरा थानाध्यक्ष के विरुद्ध शून्य काल के दौरान कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया गया था. पुनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत की गयी थी. वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा विभागीय कार्रवाई करते हुए मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को सस्पेंड करते हुए लाइन क्लोज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

