गया. नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच गया व शेखपुरा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 344 रनों का स्कोर खड़ा किया. गया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गौतम विजय कुमार ने 123 गेंद पर 15 चौके व दो छक्के की मदद से 111 रन बनाये. वहीं अभिषेक अनिल रहाणे ने 89 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली. जिसमें आठ चौके और छह छक्के लगाये. निक्कू कुमार ने 17 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. वहीं शेखपुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवाज खान ने सात ओवर में 79 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम लड़खड़ा गयी. टीम 38.3 ओवर में 237 रनों पर ऑल आउट हो गयी. शेखपुरा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकुश राज ने 72 रन और वीर अभिमन्यु ने 50 रन की पारी खेली. गया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए निक्कू लालमणि कुमार ने 7 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं अभिषेक मंटू प्रसाद और गौतम विजय कुमार को दो-दो विकेट प्राप्त हुए. मैच के मैन ऑफ द मैच गौतम कुमार हुए मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. गया की टीम की जीत पर गया जिला क्रिकेट संघ की ओर से बधाई देते हुए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपसचिव दिवेश आनंद, उपाध्यक्ष अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है