गुरुआ. रघुनाथखाप पंचायत के इटवां गांव के किसान गया प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र निगम कुमार अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एनआईटी की पढ़ाई कर रहा था, जहां शुक्रवार को नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों के बीच दुख का पहाड़ टूट गया. पूरे गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों ने बताया कि निगम कुमार वहां अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान डूबने से उसकी मौत घटनास्थल पर होने की सूचना काॅलेज से दी गयी है. निगम कुमार का नामांकन वर्ष 2023 में ईटानगर के एनआइटी में हुआ था. फिलहाल वह फर्स्ट सेमेस्टर पास कर सेकेंड में जानेवाला था. निगम की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी लोग उसका शव आने का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि वर्ष 2019 में हरिदास सेमेनरी से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. वहां वह स्कूल का टॉपर था. इंटर की परीक्षा 2021 में गुरुआ इंटर महाविद्यालय गुरुआ से किया था. इसकी मौत पर दांगी संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार दांगी, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिह, इंजीनियर पवन कुमार, डॉ अनिल कुमार डॉ विनोद कुमार व जदयू नेता आशुतोष कुमार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है