गया. पितामहेश्वर मुहल्ले में निर्बाध बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा एक और नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया था, जिस पर आधे मुहल्ले का लोड ट्रांसफर किया गया. लेकिन ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी रहने से पूरे दिन इस मुहल्ले के आधे लोग पावर कट की समस्या से जूझते रहे. पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित कई अन्य अधिकारियों को की गयी, लेकिन शाम तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका है. इधर, कंपनी के शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि नये ट्रांसफाॅर्मर पर लोड देने के साथ बार-बार फ्यूज उड़ जाने की घटना हो रही है. मैकेनिक को मोटा फ्यूज लगाकर चेक करने का निर्देश दिया गया है. लगातार काम कराया जा रहा है, इसके बाद भी ट्रांसफार्मर में खराबी रही तो तत्काल पुराने ट्रांसफाॅर्मर पर ही इसके लोड को स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

