21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रखें युवा : प्रो आरके सिंह

Gaya News : दीक्षांत व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत सीयूएसबी के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग ने अंग्रेजी में करियर की संभावनाओं पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया.

गया. दीक्षांत व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत सीयूएसबी के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग ने अंग्रेजी में करियर की संभावनाओं पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. सीयूएसबी के कुलपति प्रो केएन सिंह के मार्गदर्शन डीन और प्रमुख प्रो विपिन कुमार सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया. औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रो विपिन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषाओं के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो आरके सिंह का स्वागत किया. मुख्य अतिथि प्रो आरके सिंह ने अंग्रेजी में करियर की संभावनाओं पर व्याख्यान देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें आनेवाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रखने के लिए कहा. उन्होंने एनइपी 2020 के महत्व और शिक्षण और पाठ्यक्रम में इसके द्वारा बनाये गये अवसरों पर प्रकाश डाला. प्रो सिंह ने करियर में गतिशीलता पर जोर दिया, क्योंकि गतिशील होना ज्ञान का सार है. अंत में उन्होंने अपने भाषण का समापन विभाग के संकायों को अपने छात्रों में उल्लेखनीय मूल्यों को स्थापित करने के लिए बधाई देकर किया. सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र, संकाय सदस्य और वर्तमान छात्र एक साथ एक मंच पर आये. अनुष्का और सुमैरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पूर्ववर्ती छात्रों, प्रोफेसरों और विभाग के छात्रों का स्वागत से हुई. दूसरे सेमेस्टर की छात्रा अपूर्वा आनंद ने लेखन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए द पावर ऑफ द पेन शीर्षक से स्वरचित कविता सुनायी. अंजलि आर्य ने वर्ड्सवर्थ की एक कविता डैफोडिल्स सुनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel