गया. समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ त्यागराजन ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और उसके निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान रोशनगंज से आयी मंजू देवी ने बताया गया कि उनके पति शिवराज प्रसाद, जो नगर परिषद शेरघाटी में सफाई जमादार के पद पर कार्यरत थे. उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2019 में हुई तथा वर्ष 2021 में स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. सेवानिवृत्ति के उपरांत सेवांत लाभ अब तक नहीं दिया गया है, जिसके लिए मंजू देवी द्वारा कई बार कार्यालय का चक्कर लगाया गया है. डीएम ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, शेरघाटी को मामले की जांच करते हुए नियमानुसार सेवांत लाभ का भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं, मोहनपुर प्रखंड के डंगरा गांव के रहनेवाले ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन दिया और बताया कि मोहनपुर प्रखंड के राजौंधा टोला, वार्ड नंबर 8 में देवी स्थान के पास एक पुराना खराब चापाकल है. ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पानी के लिए सभी को दूसरे गांव जाना पड़ रहा है. जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र मामले की जांच करते हुए चापाकल मरम्मत करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

