वजीरगंज. वजीरगंज फोरलेन बाइपास पुल में गिरी स्कॉर्पियो को गुरुवार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. रविवार की देर रात दर्दनाक हादसे में शामिल स्कॉर्पियो को बाहर निकाल लिया गया है. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गाड़ी निकाले जाने की सूचना मिली है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. दोपहर को वाहन निकालने के दरम्यान वाहन की स्थिति देखने के लिए लोगों का भीड़ भी जुटी रही. गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था तथा आगे एवं पीछे का शीशा टूटा हुआ था. वाहन खुद ही गंभीर दुर्घटना बयां कर रहा था. गौरतलब है कि इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी, जिसमें पति-पत्नी व उनके दो बेटे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

