शेरघाटी. अचानक आयी तेज आंधी एवं बारिश ने गुरुवार को शेरघाटी शहर व प्रखंड के आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचायी. कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर ही गिर गये, जिससे आवागमन बाधित हो गया. वहीं आंधी एवं पानी के बाद शहर में बिजली प्रभावित हो गयी. वहीं आंधी-पानी के कारण रबी एवं सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि गोला बाजार रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी की बाउंड्री पर नीम का विशाल पेड़ गिर गया. पेड़ और दीवार की चपेट में आने से मोहम्मद लड्डन आलम गंभीर रूप से घायल हो गये. वह शुमाली मुहल्ले का रहनेवाले हैं. स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर नलिनी भारती ने गया रेफर कर दिया. गोला बाजार रोड में बीच सड़क पर शुमाली मुहल्ले के पास विशाल पीपल का पेड़ गिर जाने के कारण रास्ता बाधित है. इस रास्ते से वाहनों का आना-जाना बंद है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. थाना मोड़ के निकट नीम का एक विशाल पेड़ दुकान के ऊपर गिर गया, हालांकि यहां किसी प्रकार की जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है. अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक विशाल जंगली छायादार पेड़ रास्ते पर ही गिर गया. संजोग अच्छा था कि कार्यालय में छुट्टी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जिस जगह पर पेड़ गिरा वहां आये दिन भीड़ लगी रहती है. दूसरी ओर शहर एवं आसपास के इलाकों में कई घरों के छत से एस्बेस्टस उखड़ कर सड़क पर आ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

