बोधगया.
एमयू स्थित हिंदी, मगही और पत्रकारिता विभाग में होली महोत्सव रंगोत्सव का आयोजन किया गया. स्थानीय संगीत कलाकारों द्वारा होली के कई गीतों का गायन किया गया. विभिन्न विभागों के विद्यार्थी और शिक्षक होली के गीतों पर झूमते रहे. रंग एकादशी के अवसर पर संपन्न राष्ट्रीय एकता के त्योहार के अवसर पर अध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार राय, प्रो सुनील कुमार, प्रो आनंद कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ परम प्रकाश राय, डॉ अनुज कुमार तरुण, डॉ अम्बे कुमारी, अर्थशास्त्र विभाग से प्रो रवि शंकर जमुआर, डॉ दीपा रानी, डॉ सौरव तिवारी, श्रम कल्याण विभाग से डॉ राजेश, राजनीति विज्ञान विभाग से प्रो एहतेशाम खान, दर्शनशास्त्र विभाग से प्रो जावेद अंजुम, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो राय, गृहविज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ दीपशिखा पांडेय, उर्दू विभाग से प्रो शाहिद रिजवी, प्राचीन इतिहास विभाग से डॉ अनूप, डॉ आलोक रंजन सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे. इस अवसर पर महामूर्ख और मूर्खराज की पदवी क्रमशः डॉ जावेद अंजुम, डॉ शाहिद रिजवी, डॉ आरएस जमुआर को उपस्थित लोगों द्वारा दी गयी. प्रेमचंद, नीतीश, मुन्ना, बंटी, श्रीकांत, धनंजय, पुरुषोत्तम, नीलम, प्रियंका, अनीता, पूनम, माला, प्राची, मृणालिनी, महिमा सहित अन्य विद्यार्थी भी सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है