15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : आज रामनवमी पर दोपहर बाद निकलेगी शोभायात्रा

Gaya News : भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर श्री रामनवमी पूजा इस बार छह अप्रैल को मनायी जायेगी.

गया. भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर श्री रामनवमी पूजा इस बार छह अप्रैल को मनायी जायेगी. श्री रामनवमी पूजा को लेकर इस बार भी शहर के गोलपत्थर जीबी रोड स्थित श्रीहनुमान मंदिर, केपी रोड चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर, नारायणी माई पुल के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों व अन्य मंदिरों को मंदिर प्रबंधन समिति व स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा साफ-सफाई व रंगाई-पुताई कराकर फूलों व बल्बों से सजाकर भव्य व आकर्षक किया गया है. भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर श्रद्धालु हनुमान जी के साथ ही महावीर झंडा की पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं अधिकतर घरों में भी हनुमान जी की पूजा कर महावीर झंडा फहराया जाता है. इधर, रामनवमी पूजा को लेकर महावीरी झंडे व इससे जुड़ी पूजन सामग्रियों की खरीदारी को लेकर शनिवार को भी पूरे दिन बाजार में चहल-पहल बढ़ी रही. पुरानी गोदाम, केपी रोड, धामी टोला सहित शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों के अलावा शहर में जगह-जगह सड़क किनारे अस्थायी रूप से लगी पूजन सामग्री की दुकानों से भी काफी लोगों ने अपनी जरूरतों के अनुसार खरीदारी की. केपी रोड, चौक, जीबी रोड, केदारनाथ मार्केट के पास सहित शहर के अन्य कई प्रमुख मुहल्लों में सड़क किनारे श्रीरामनवमी पूजा से जुड़े सामानों की दर्जनों अस्थायी दुकानें लगी हैं.

रामभक्तों के स्वागत में भगवा झंडाें से पटा शहर

श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी द्वारा आजाद पार्क से निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के स्वागत के लिए कमेटी द्वारा पूरे शहर को भगवा झंडा से सजा दिया गया है. इस बार पूरे शहर में कमेटी के महामंत्री मणिलाल बारिक की माने तो इस बार पूरे शहर को दो लाख पीस से अधिक की संख्या में भगवा झंडों से सजाया गया है. दोपहर बाद आजाद पार्क से केंद्रीय कमेटी के बैनर चले 115 झंडा समूह द्वारा एक साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो जीबी रोड होते हुए नयी गोदाम, टिकारी रोड, स्वराजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, कोतवाली, जीबी रोड, पीरमंसूर रोड, कोयरीबारी, नादरागंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांदचौरा सहित शहर के कई अन्य प्रमुख मार्गो से होते हुए होते विष्णुपद पहुंचकर समाप्त होगी. पहली बार शोभायात्रा में शामिल देश-विदेश की 60 से अधिक झांकियां राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.

मां मंगला गौरी सहित अन्य मंदिरों में माता के भक्तों की जुटेगी भीड़

चैती नवरात्र की नवमी तिथि पर छह अप्रैल को पूजा अर्चना के निमित्त शहर के सभी देवी मंदिरों में माता के भक्तों की पूरे दिन भीड़ जुड़ने की संभावना है. मां मंगला गौरी मंदिर, मां बगला स्थान मां शीतला मंदिर, मां दु:खहरणी मंदिर, मां कामाख्या मंदिर, मां वागेश्वरी मंदिर मंदिर सहित अन्य सभी देवी मंदिरों व देवी स्थानों में पूजा अर्चना के निमित्त माता के भक्तों की भीड़ जुटेगी. वहीं घरों अथवा देवी मंदिरों में बैठकर नौ दिनों तक श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे माता के भक्त हवन-पूजन कर इस अनुष्ठान का पूर्णाहुति करेंगे. प्रांगण में बैठकर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे श्रद्धालु हवन कुंड में हवन कर अपने पाठ का पूर्णाहुति भी करेंगे.

दोपहर तीन से देर रात एक बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

श्री रामनवमी पूजा पर निकलने वाली शोभा यात्रा में का निर्बाध संचालन व राम भक्तों की सुरक्षा के उद्देश्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा छह अप्रैल को दोपहर तीन बजे से देर रात एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी कंपनी के शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने दी. उन्होंने बताया कि झंडा से ओवरहेड तार के संपर्क में आने से होने वाली अनहोनी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कंपनी द्वारा यह कदम उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel