10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : कृषि पर्यटन के तहत प्रधानाचार्यों ने किया भ्रमण

Gaya News:कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो रविकांत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों को उच्च शिक्षा संस्थानों से जोड़ना है

गया. सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्कूलों के लिए कृषि पर्यटन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने भाग लिया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो रविकांत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों को उच्च शिक्षा संस्थानों से जोड़ना है. एनइपी 2020 की परिकल्पना के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली शिक्षा में कृषि जोखिम को एकीकृत करना, खेती, स्थिरता और व्यावहारिक शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. कार्यक्रम में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने उत्कृष्टता को परिसर से आगे बढ़ाकर समुदाय के साथ जुड़ना चाहिए और सीयूएसबी सामुदायिक जुड़ाव व ज्ञान प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने छात्रों में कृषि तथा विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं तथा खेतों में स्कूली दौरों के महत्व पर प्रकाश डाला. कुलपति ने शारीरिक श्रम के प्रति सम्मान पैदा करने तथा कृषि को एक सम्मानजनक पेशा बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया. इससे पहले कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रो रविकांत ने स्वागत भाषण दिया. सीयूएसबी के कृषि विभाग के अध्यक्ष प्रो अविनाश प्रकाश ने कृषि को पर्यटन से जोड़ने के विषय को रेखांकित किया. उन्होंने भारत में कृषि शिक्षा का अवलोकन कराया तथा खेती में बिहार की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला. सीयूएसबी के कृषि विभाग के प्रो प्रभात कुमार सिंह ने छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभवों के माध्यम से कृषि के बारे में जागरूक करने के महत्व पर बल दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कृषि पर्यटन के माध्यम से छात्रों को खेती, स्थानीय फसलों तथा पर्यावरणीय स्थिरता से परिचित करना चाहिएकार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ स्वाति गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी. अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ चंद्र प्रभा पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में डॉ मितांजलि साहू, डॉ रिंकी, डॉ तरुण कुमार त्यागी, डॉ प्रज्ञा गुप्ता, डॉ नृपेंद्र वीर सिंह, डॉ समरेश भारती और डॉ किशोर कुमार सहित संकाय सदस्यों ने भाग लिया. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्यों एवं प्रतिनिधियों को सीयूएसबी के कृषि फार्मों का एक फील्ड विजिट कराया गया, जिसमें उन्हें आधुनिक खेती की तकनीकों, टिकाऊ प्रथाओं और नवीन कृषि विज्ञान विधियों का अवलोकन करने का अवसर मिला. उन्हें खेतों, गायों और बकरियों वाले पशुधन क्षेत्रों, मधुमक्खी के छत्तों, मछली पालन, सब्जियों के खेतों और फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्राफ्टिंग तकनीक की भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel