गया जी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले लाभुकों के लिए जून 2025 माह के राशन का वितरण 22 मई से प्रारंभ हो चुका है. वहीं मई 2025 के लिए राशन वितरण की अंतिम तिथि 20 मई को समाप्त हो गयी थी. हालांकि, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यह घोषणा की है कि जो लाभुक किसी कारणवश मई माह का राशन निर्धारित तिथि तक प्राप्त नहीं कर सके, उन्हें अब दूसरा मौका दिया जा रहा है. मई माह का राशन न प्राप्त कर पाने वाले लाभुक अब पहले इ-पॉस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन कराकर मई माह का राशन ले सकते हैं. दूसरी बार बायोमेट्रिक सत्यापन कराने पर ऐसे लाभुक जून 2025 माह का राशन भी प्राप्त कर सकेंगे. जिन लाभुकों ने मई माह का राशन पहले ही प्राप्त कर लिया है, उन्हें अब सीधे जून माह का राशन बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद दिया जा रहा है. यह निर्णय उन सूचनाओं के आधार पर लिया गया है जो विभिन्न माध्यमों से विभाग तक पहुंची, जिनमें बताया गया था कि कुछ लाभुकों को अब तक मई माह का राशन प्राप्त नहीं हुआ है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी पात्र लाभुकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर जल्द से जल्द बायोमेट्रिक सत्यापन कराकर अपना राशन प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है