गया. सीयूएसबी के वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय शोध पद्धति कार्यशाला के अंतर्गत फील्ड विजिट का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार प्रतिभागियों के लिए बोधगया का फील्ड विजिट कराया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पाठ्यक्रम निदेशक डॉ राजनारायणन एस, डीन प्रो सुब्रमण्यम एस तथा विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया. संकाय सदस्य डॉ पावस कुमार और डॉ रचना विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के समन्वयन और इसके सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक शोध कौशल से लैस करना, डेटा संग्रह तकनीक और शोध में नैतिक विचार आदि से रूबरू करना है. बोधगया में फील्ड विजिट के दौरान प्रतिभागियों ने प्राथमिक डेटा संग्रह में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया. प्रतिभागियों ने आगंतुकों और स्थानीय हित धारकों के साथ सक्रिय रूप से वार्तालाप करके व्यवस्थित तरीके से डेटा एकत्र किया. उन्होंने बोधगया में आगंतुकों की सावधानीपूर्वक पहचान की और उनका साक्षात्कार करके संरचित तरीके से डेटा एकत्र किया. इस पहल ने उन्हें व्यावहारिक दुनिया की शोध चुनौतियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की और उनके विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है