गया. हर वर्ष की तरह इस साल भी बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि बिहार दिवस 2025 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 22 मार्च को 113वां बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह सात बजे स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर बिहार का आयोजन किया जायेगा. जो टावर चौक से समाहरणालय होते हुए गांधी मैदान स्टेडियम पर समाप्त होगी. डीएम ने सिविल सर्जन गया को निर्देश दिया है कि विशेष ग्रामीण स्वच्छता शिविर का आयोजन करें. सभी प्रखंड के दो या तीन पंचायतों के महादलित टोलों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवायेंगे. साथ ही सभी पंचायतों के महादलित टोलों में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से हैंड वाश का प्रदर्शन करवाना सुनिश्चित करवायें. शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर क्विज, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.इसके साथ-साथ सभी सरकारी भवनों को टिमटिमाती रंग बिरंगी लाइट के माध्यम से सजाया जायेगा. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने आम जनों व होटल संचालकों से अपील की है कि अपने घरों व दुकानों को अपने स्तर से टिमटिमाती रंग बिरंगी लाइट के माध्यम से सजाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

