डुमरिया. तेतरी देवी हत्याकांड में पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने के चार घंटे के बाद पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 24 फरवरी 2025 को मैगरा थाने को सूचना मिली कि ग्राम चोन्हा टोला नयकाडीह में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी के मार्गदर्शन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. उन्हें त्वरित व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. गठित टीम ने ग्राम चोन्हा नयकाडीह निवासी बली यादव के पुत्र राजेश यादव को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिया गया राजेश यादव मृतक के घर के पिछवाड़े लोगों की बात सुनने के लिए आया था. इस दौरान मृतक के परिजनों ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस उसे पकड ली है. गौरतलब है किसोमवार को सुबह करीब 8:30 बजे नयकाडीह निवासी ललन यादव की पत्नी तेतरी देवी को अपराधी ने उस समय धारदार हथियार से हत्या कर दी जब वह पास के गांव से दूध बेचकर अपने घर लौट रही थी. गांव के दक्षिण दिशा में बधार में अपराधी घात लगाकर बैठे थे. हत्या के बाद मृतक के पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने स्थानीय थाने को आवेदन देते हुए 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. आवेदन देने के मात्र चार घंटे के अंदर गठित पुलिस की टीम ने राजेश यादव नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज अमित कुमार ने बताया कि नयकाडीह गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस हिरासत में लिया गया व्यक्ति राजेश कुमार से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है