बेलागंज. मंगलवार को बेलागंज प्रखंड के पाई बिगहा बाजार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से जनसंवाद सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में उपस्थित नेताओं का स्वागत पैक्स अध्यक्ष संघ द्वारा भव्य माला पहनाकर किया गया. वहीं कार्यक्रम के आयोजक एवं जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सतीश शर्मा ने मुख्य अतिथि को विष्णु चरण का मोमेंटो देकर सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने जदयू की नीतियों, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवाद की उस विचारधारा को धरातल पर उतारने का कार्य किया, जो डॉ राममनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों का सपना था. वर्मा ने कहा कि कई पार्टियों ने समाजवाद के नाम पर राजनीति की, परंतु कुछ ने इसे परिवारवाद में बदल दिया तो कुछ ने जातिवाद की सीमाओं में बांध दिया. नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने समाजवाद को सेवा और सर्वांगीण विकास का माध्यम बनाया. उन्होंने हर वर्ग विशेषकर पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, महादलित, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए ठोस योजनाएं शुरू कीं. उन्होंने 2005 से पहले और वर्तमान बिहार की तुलना करते हुए कहा कि उस समय राज्य बदहाली, भय और भ्रष्टाचार का प्रतीक था.लेकिन आज बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और कानून-व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार हुए हैं. लड़कियां साइकिल से स्कूल जाती हैं और पंचायतों में महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं. परिवारवादी ताकतों से सतर्क रहने की अपील आगामी चुनावों को लेकर मनीष वर्मा ने लोगों से अपील की कि वे परिवारवादी और अवसरवादी ताकतों को फिर से मौका न दें. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो बिहार दोबारा अंधकार की ओर लौट जायेगा. बिहार को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नीतीश कुमार जैसे ईमानदार और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है. उन्होंने कर्नाटक की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जदयू कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिस आत्मीयता से स्वागत किया, वह इस बात का प्रमाण है कि नीतीश कुमार की विचारधारा पूरे देश में लोगों के दिलों तक पहुंची है. सैकड़ों लोगों ने थामा जदयू का हाथ कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरीय नेता शंभूनाथ सिन्हा ने की, जबकि संचालन सतीश शर्मा ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा की उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर जहानाबाद जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, गया जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, जदयू नेता अजय कुशवाहा, जितेंद्र कुमार दास, रंजीत कुशवाहा, अरुण कुमार राव, अवध बिहारी पटेल, उत्तम कुशवाहा, सोनम दास, कैलाश पासवान, बबन चंद्रवंशी, शंकर चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है