25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : नालों की सफाई में लापरवाही, 14 जमादारों का रोका वेतन, एक को हटाया

Gaya News : नगर निगम में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने 14 वार्डों में नालों की सफाई की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की.

गया जी. नगर निगम में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने 14 वार्डों में नालों की सफाई की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि संबंधित वार्डों में तैनात सफाई जमादारों की निगरानी संतोषजनक नहीं पायी गयी है. वार्ड संख्या 06, 11, 15, 17, 26, 27, 35, 37, 38, 39, 41, 43, 44 और 46 में कार्य संतोषजनक न होने के कारण संबंधित सफाई जमादारों का वेतन स्थगित कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जब तक काम में उल्लेखनीय सुधार नहीं होता, इन सभी का वेतन रोका जायेगा. वार्ड 37 के सफाई जमादार के खिलाफ विशेष रूप से नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि यहां तैनात जमादार कार्य में तनिक भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है.

एजेंसी पर जुर्माना और कमेटी का गठन

मजदूर समय पर उपलब्ध न कराने के मामले में संबंधित एजेंसी पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही निगम कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर जैसे जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है, जो 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी कि किस प्रकार के कार्यों से जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है.एक घंटे में जलनिकासी सुनिश्चित हो : नगर आयुक्त

स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार ने जानकारी दी कि बीते दिन दो घंटे की तीव्र वर्षा के बावजूद सभी मुख्य पथों से जलजमाव हट गया. नगर आयुक्त ने इसे सराहनीय बताते हुए कहा कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी स्थान पर जलजमाव एक घंटे से अधिक न रहे. इसके लिए नालों की नियमित सफाई आवश्यक है, साथ ही ””क्रिटिकल प्वाइंट्स”” पर इंजीनियर और स्वच्छता पदाधिकारी सतर्क रहें.

क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती

बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव की स्थिति से निबटने के लिए ‘क्विक रिस्पांस टीम’ का गठन किया गया है, जो दोनों पालियों में कार्यरत रहेगी. जलनिकासी में जहां समस्या उत्पन्न होगी, वहां यह टीम मशीनों और मानव बल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करेगी.

जमादारों को चेतावनी

नगर आयुक्त ने साफ कहा कि वार्ड की सफाई की जिम्मेदारी पूरी तरह जमादार की है. यदि लापरवाही बरती गयी, तो संबंधित जमादार को पद से हटाकर निगरानी की जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंप दी जायेगी. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सफाई कार्य में सजगता बरतें और सतत निगरानी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel