गया़
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद लॉजिक, फिलाॅसफी ऑफ मैथमेटिक्स एंड फिलाॅसफी ऑफ लैंग्वेज विषय पर कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा पीरियॉडिक लेक्चर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व वरिष्ठ प्रो देवेंद्र नाथ तिवारी, साथ ही एमयू के दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो जावेद अंजुम, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रामसरेख सिंह सहित सहायक प्राध्यापक व शोधार्थियों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम का मान बढ़ाया. कॉलेज के प्रभारी-प्राचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने सभी का स्वागत किया. मुख्य वक्ता प्रो देवेंद्र नाथ तिवारी ने अपने दो व्याख्यानों में गणित व भाषा के दर्शन पर गहन चर्चा की. भारतीय दर्शन व पाश्चात्य दर्शन से लिए उदाहरणों से प्रो तिवारी ने तर्क, संख्या प्रणाली, एवं भाषा पर जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि भाषा विचार के रूप में प्रकाशित होती है एवं ज्ञान के लिए बौद्धिक भूख का होना महत्वपूर्ण है. प्रश्न-उत्तर सेशन में प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने कई अतिथियों से कई सवाल किये. मौके पर डॉ श्वेता सिंह, डॉ अमृतेंदु घोषाल, डॉ पूजा, डॉ अमृता, डॉ अरुण गर्ग, डॉ पूजा, डॉ अनुपति तिवारी, डॉ राकेश कुमार मिश्रा, डॉ ज्योत्सना चतुर्वेदी, डॉ प्रियंका तिवारी व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है