23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : मांगे पूरी नहीं हुई तो किया जायेगा व्यापक आंदोलन

Gaya News: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का 13वां जिला सम्मेलन संपन्न

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया.

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की गया जिला शाखा का 13वां जिला सम्मेलन 30 रविवार को अशोक अतिथि निवास में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एक्टू के राज्य अध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद व समाहरणालय के गोपनीय शाखा प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन की अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, रंजन कुमार व शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हैदर अली खान ने की. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की जिला पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में राजीव कुमार अखोरी को जिलाध्यक्ष, पवन कुमार तिवारी को जिला सचिव व विपिन कुमार को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. उपाध्यक्ष के रूप में लाल ठाकुर, रंजन कुमार, गया प्रसाद, सूरज मिश्रा का चयन हुआ. रणवीर पासवान, पम्मी कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया. विपिन कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया. सम्मानित अध्यक्ष के रूप में श्यामलाल प्रसाद व मुख्य संरक्षक के रूप में जियालाल प्रसाद निर्वाचित हुए. जिला संघर्ष कोष परिषद के अध्यक्ष उमेश रजक, सचिव राम विनय कुमार व कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी चुने गये. अनुमंडलीय कमेटी के अध्यक्ष हैदर अली खान, सचिव बंटी कुमार व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार निर्वाचित हुए. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुणाल यादव व सचिव रंजन कुमार बनाये गये. सम्मेलन में कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई. इनमें पुरानी पेंशन योजना की बहाली, राज्य कर्मियों को केंद्रीय कर्मियों के समान सुविधाएं, अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित करना, वेतनमान में सुधार, समाहरणालय लिपिकों के वेतनमान में वृद्धि, पियून समायोजन और सेवानिवृत्त कर्मियों की अनुबंध नियुक्ति जैसे मुद्दे प्रमुख रहे. वक्ताओं ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्मचारियों एवं शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी पर रोष प्रकट करते हुए उन्होंने एकजुटता और संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया. जिला सचिव जियालाल प्रसाद ने चेतावनी दी कि यदि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं करती है तो भविष्य में व्यापक आंदोलन किया जायेगा. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हैदर अली खान ने शिक्षकों की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया छोड़कर सकारात्मक कदम उठाने चाहिए. सम्मेलन में 10 से 12 अप्रैल 2025 को बक्सर में आयोजित राज्य महासंघ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गयी. वक्ताओं ने सभी सदस्यों से इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. सम्मेलन में शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, राज्य सचिव नवल किशोर, अर्जुन सिंह, कपिल देव नारायण सिंह, शोभा भारती, एक्टू के सचिव रामचंद्र सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे.अंत में, कर्मचारियों ने एक स्वर में अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रहने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel