गया. बेटियों के खेल कौशल को बढ़ावा देने और उन्हें प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान के उद्देश्य से सीयूएसबी में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में गर्ल्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लीग राउंड के दो मुकाबलों का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के पांचवें मैच में स्कूल ऑफ एजुकेशन और स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज की टीमें आमने-सामने थीं. कड़े मुकाबले के बाद स्कूल ऑफ एजुकेशन ने नौ रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में स्कूल ऑफ एजुकेशन की कप्तान निधि शर्मा ने शानदार 62 रन (नाबाद) बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी व मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन प्रो प्रवीन कुमार और स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन प्रो रवि कांत मौजूद थे. टूर्नामेंट के छठा और आखिरी मैच एग्रीकल्चर विभाग व साइकोलॉजी विभाग के बीच खेला गया, जिसमें एग्रीकल्चर विभाग ने 56 रनों से जीत दर्ज की. जीत की नायिका एग्रीकल्चर विभाग की कप्तान अद्रिता महतो रहीं, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 83 रन की पारी खेलते हुए मैन ऑफ ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

