15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : नक्सली बता कर गिरफ्तारी करने पर बिफरे परिजन

Gaya News : कोंच थाना क्षेत्र के डबूर गांव के रहनेवाले नेमन सिंह के बेटे ब्रजेश सिंह उर्फ ब्रिजेश कुमार सिंह उर्फ ब्रिजेश सिंह को गया पुलिस व एसटीएफ ने दो अप्रैल को कोंच थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.

गया. कोंच थाना क्षेत्र के डबूर गांव के रहनेवाले नेमन सिंह के बेटे ब्रजेश सिंह उर्फ ब्रिजेश कुमार सिंह उर्फ ब्रिजेश सिंह को गया पुलिस व एसटीएफ ने दो अप्रैल को कोंच थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी पर ब्रजेश सिंह के परिजनों ने शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गांधी मैदान में उनकी पत्नी अनसुइया देवी व भाई राजेश सिंह मीडिया के सामने पुलिस पर अन्याय करने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि आठ वर्षों में कभी भी पुलिस ने कोई नोटिस नहीं भेजा, न कोई वारंट जारी किया गया. लेकिन बुधवार की रात अचानक एसटीएफ सैकड़ों की संख्या में गांव में पहुंची और ब्रिजेश सिंह को जबरन उठा ले गयी. अब उसे नक्सली बताकर जेल भेज दिया गया. अगर उनके विरुद्ध कोई मामला था, तो पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी. राजेश सिंह ने कहा कि ब्रिजेश सिंह का किसी उग्रवादी संगठन से कोई लेना-देना नहीं है. वह कोंच थाना क्षेत्र के गांव डबुर में रहकर खेती-बाड़ी कर रहे थे. अगर उन पर कोई मामला दर्ज था तो पुलिस को पहले सूचित करना चाहिए था. अनसुइया देवी ने कहा कि उनके पति हर छोटी-बड़ी बात उनसे करते थे.अगर वह किसी नक्सली संगठन से जुड़े होते या किसी केस में वांछित होते, तो उन्हें जरूर पता होता. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष व्यक्ति को नक्सली बताकर फंसा रही है. एक अच्छे इंसान की छवि खराब की जा रही है और परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है. अनसुइया देवी ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके पति को झूठे आरोपों में फंसाया गया है. सरकार और पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और निर्दोष को न्याय दिलाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel