बोधगया.
बोधगया में सोमवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) पटना द्वारा पांच दिवसीय केएफडब्लू परियोजना के बाद स्थिरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. होटल डेल्टा इंटरनेशनल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड पटना के मुख्य महाप्रबंधक डॉ विनय कुमार सिन्हा, एजीएम निलेश कुमार, डीडीएम उदय कुमार , मगध विकास भारती के परियोजना अभियंता महेश प्रसाद व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि केएफडब्लू के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नाबार्ड द्वारा बहुत अच्छे कार्य किये गये हैं. लेकिन, ग्रामीण विकास समिति (वीडब्ल्यूसी) के द्वारा चार-पांच वर्षों में जो संरचनाओं का निर्माण किया गया है वह अधिक समय तक कैसे स्थिरता रहे, इसके लिए सभी उपस्थित लोगों को अपने क्षेत्र को और कैसे विकास करें, इस बारे में सोचना पडेगा. उन्होंने बताया कि मगध विकास भारती, बाराचट्टी द्वारा जयगीर जलछाजन परियोजना के क्षेत्र में सोलर सिस्टम से मुर्गी पालन, बतख पालन समेत अन्य कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक किया गया. स्थिरता प्रशिक्षण कार्यक्रम में गया सहित अन्य जिलों से 32 किसानों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है