24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : टंडवा वन समिति की बैठक में मंदिर सौंदर्यीकरण पर हुआ मंथन

Gaya News : प्रखंड मुख्यालय स्थित टंडवा वन समिति की ओर से रेंजर प्रियंका श्यामल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित टंडवा वन समिति की ओर से रेंजर प्रियंका श्यामल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय ग्रामीणों के साथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, रखरखाव और श्रद्धालुओं को दी जानेवाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग उठायी. इस अवसर पर ग्रामीण रवि रंजन निलय ने टंडवा वन समिति में स्थानीय बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों को भी शामिल करने का सुझाव दिया.

श्रावणी मेले से पहले पूरी होंगी सुविधाएं

रेंजर प्रियंका श्यामल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह शौचालय और स्नानगृह का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे श्रावणी मेला से पूर्व चालू कर दिया जायेगा. इनमें महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त, पहाड़ी मंदिर प्रांगण और कार्यालय के पास आरओ यूनिट की स्थापना की जा रही है. गिद्दी पहाड़ी स्थित मनोकामना मंदिर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु परिसर में तीन बोरिंग कराई गयी है. रेंजर ने यह भी जानकारी दी कि श्रावणी मेले से पहले मंदिर का सौंदर्यीकरण, टावर लाइट, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना तथा मंदिर व धर्मशाला की रंगाई-पुताई का कार्य भी पूर्ण कर लिया जायेगा.

स्थानीय आंदोलन के बाद मिली गति

गौरतलब है कि 27 अप्रैल को ””प्रभात खबर आपके द्वार”” कार्यक्रम के तहत बांकेबाजार में स्थानीय लोगों ने मंदिर को वन विभाग के अधिकार से मुक्त कराने की जोरदार मांग उठायी थी. इसके बाद खबर प्रकाशित होने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिनिधि भेजकर डीएफओ से मंदिर परिसर के विकास को लेकर विचार-विमर्श कराया. इसी कड़ी में इमामगंज विधायक दीपा कुमारी ने भी पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर बांकेबाजार स्थित सूर्य व शिव मंदिर को वन विभाग से मुक्त कराने की मांग की है.

बैठक में कई पदाधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में पूर्व रेंजर कुलदीप चौहान, फॉरेस्टर श्रीकांत कुमार, वनरक्षी गुलाब रजक, राहुल कुमार, पूर्व फॉरेस्टर पीयूष, धनंजय कुमार, रामबरन प्रसाद, अजय पासवान, बबलू पांडे, अमित कुमार समेत कई स्थानीय लोग और वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel