शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बेखौफ बदमाश दुकानदार को गोली मार फरार हो गये. घटना मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे की है. घायल की पहचान गोपालपुर निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि कारोबारी के पीठ में गोली लगी है शरीर में सिर्फ एक स्थान पर घाव है. गोली निकलने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जख्मी की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए तो देखा कि दुकानदार घायल पड़ा है. लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गया रेफर कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. हमलावरों की पहचान की जा रही है पुलिस ने गोलीबारी की घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

