गया. बिपार्ड में मंगलवार को मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव मगध प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगता खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. इसमें मगध प्रमंडल के गया, औरंगाबाद, अरवल, नवादा व जहानाबाद जिला से चयनित 6-6 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जो अपने-अपने जिला के विजेता थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन गया के उप विकास आयुक्त व आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार ने किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान असगर आलम खां, वरीय सहायक निदेशक आर्य गौतम, सहायक निदेशक दीपक कुमार कौशिक, मुख्यमंत्री खेल ज्ञान उत्सव के राज्य कोऑर्डिनेटर क्विज मास्टर अनिकेत मिश्रा उपस्थित थे. सभी अतिथियों व अधिकारियों को बुके देकर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने स्वागत किया. जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी जिलों में ऑनलाइन आयोजित की गयी थी. उसके बाद प्रमंडल स्तर पर या प्रतियोगिता ऑफलाइन आयोजित की गयी. प्रत्येक प्रमंडल से छह चयनित खिलाड़ी 17 अप्रैल को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में आयोजित राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री खेल ज्ञान उत्सव में भाग लेंगे. सभी खिलाड़ियों को खेल प्रमाणपत्र, ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. परिणाम प्रथम स्थान प्रियांशा व वैष्णव सेठ (गया), द्वितीय स्थान अर्पण कुमार व मोहित कुमार (औरंगाबाद), तृतीय स्थान मनीष कुमार व सलोनी कुमारी (नवादा).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है