गया. सीबीआइ की टीम ने प्रोमोशन से जुड़ी परीक्षा में पेपर लीक के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. 26 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अब सीबीआइ की टीम ने प्रोमोशन और तबादले की फाइल को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा सीबीआइ की टीम ने अन्य विभाग मैकेनिक, सिग्नल, इलेक्ट्रिकल, जनरल जैसे विभागों के पिछले छह माह के प्रोमोशन की फाइल भी जांच कर रही है. जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इस कारण रेल मंडल कार्यालय में अधिकारियों के बीच हड़कप है. सीबीआइ की टीम ने एक बार फिर से जहां से पैसे जब्त हुए थे. उस कमरे की जांच कर रही है. कमरे में रखे हर कागजात को देखा और देखकर एक रिपोर्ट तैयार की है. इसके अलावा गिरफ्तार रेल कर्मियों के परिजनों के बैंक खाते को खंगाल भी रही है. इसमें उनकी पत्नी, भाई व बेटे अन्य सगे संबंधित के खाते शामिल होकर जांच कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं. गौरतलब है कि लोको पायलट प्रोन्नति में सेंधमारी और रिश्वत मामले में सीबीआइ की टीम ने गया के लोको पायलट के साथ 26 लोगों को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है