29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल से हुआ गिरफ्तार

Gaya News: विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल बोधगया से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान पता चला कि यह अरुणाचल प्रदेश में फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को भारतीय नागरिक बताकर बोधगया में रह रहा था.

Gaya News:  बोधगया में पिछले 12 फरवरी से बौद्ध भिक्षुओं का धरना प्रदर्शन जारी है. उनकी मांग है कि बोधगया टेंपल एक्ट, 1949 (बीटी एक्ट) को समाप्त किया जाए. इस एक्ट के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के दौरान हो रहे हंगामा के बीच अब पुलिस और जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है. मॉनेस्ट्री और होटल में पुलिस की लगातार जांच जारी है. इसी दौरान बोधगया में भिक्षु बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम पवन कांति बरुआ (62) है. वह बांग्लादेश के इनामी जिले के कटखाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है.  

अरुणाचल प्रदेश का फर्जी आधार कार्ड जब्त

जानकारी के अनुसार यह अरुणाचल प्रदेश में फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को भारतीय नागरिक बताकर बोधगया में रह रहा था. बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहे इस बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान उस बांग्लादेशी नागरिक के पास से कोई वीजा पासपोर्ट नहीं पाया गया है. बताया जा रहा है कि वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर बोधगया में निवास कर रहा था.

बोधगया स्लीपिंग बुद्ध टेंपल मॉनेस्ट्री से गिरफ्तारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बौध भिक्षु की गिरफ्तारी बुधवार रात को ही हुई है. गुरुवार को हुई पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. यह गिरफ्तारी बोधगया स्लीपिंग बुद्ध टेंपल मॉनेस्ट्री से हुई है, जहां वह बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था.

सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश

जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान उसने सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश की. उसने अपनी पहचान अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले लोहित चौखाम निवासी प्रफुल्ल चकमा के रूप में बताई. इस दौरान उसने एक फर्जी आधआर कार्ड भी दिखाया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिना वीजा पासपोर्ट के एक माह पहले आया था भारत

जानकारी मिली है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बिना वीजा पासपोर्ट के एक माह पहले भारत में प्रवेश किया था. पूछताछ में उसने खुद के बांग्लादेशी होने की बात स्वीकारी. उसने बताया कि एक माह पहले वह अरुणाचल प्रदेश जाकर फर्जी दस्तावेज बनवाया और फिर बोधगया के स्लीपिंग बुद्धा टेंपल में निवास कर रहा था. अब बोदिया थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बोधगया के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा, “गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को जेल भेज दिया गया है और आगे की करवाई जारी है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, सर्बिया जाने की फिराक में था संदिग्ध

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel