गया. गर्मी बढ़ते ही शहर में जगह-जगह पानी की किल्लत सामने आने लगी है. हालांकि, जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से पानी की कमी नहीं होने का दावा किया जा रहा है. शहर में देखा जाये, तो कई जगहों पर हर घर नल जल योजना के तहत जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाया गया है. इसमें वार्ड नंबर 28 के बंगाली बिगहा, एकावन कुरू, वार्ड 29 के शास्त्रीनगर, विनोबानगर, कलेर महादलित टोला, एकता कॉलोनी, काशीपुर, पोखरा, शास्त्री नगर महादलित टोला, चंदौती का कुछ हिस्सा आदि शामिल है. इसके अलावा भी कई जगहों पर पाइपलाइन अब तक नहीं बिछाया जा सका है. नगर निगम की ओर से फिलहाल 22 टैंकर से विभिन्न जगहों पर पानी पहुंचाया जा रहा है. चालू हालत में निगम के पास 25 टैंकर हैं. अन्य टैंकर को बनाने के लिए भेजा गया है. पिछले दिनों बोर्ड में जलसंकट से निबटने के लिए कई तरह के फैसले लिये गये थे. बोर्ड में कई जगहों पर मिनी जलापूर्ति केंद्र स्थापित करने, नया टैंकर खरीदने का फैसला लिया गया. लेकिन, जमीन पर अब तक काम शुरू नहीं किया जा सका है. रामनवमी के चलते सामान्य दिनों की अपेक्षा 17 अधिक जगहों पर पानी भेजने का निर्देश दिया गया है.
हर स्तर पर किया जा रहा काम
शहर के 53 वार्डों में जलसंकट उत्पन्न नहीं हो इसके लिए काम किया जा रहा है. हर वक्त शिकायत के निबटारा के लिए टीम निगरानी रख रही है. शहर में लगे 800 चापाकल बनाने के लिए काम किया जा रहा है. गर्मी में पानी के लिए किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.
राकेश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, जल पर्षद नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

