बोधगया. बोधगया नगर पर्षद की बोर्ड ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सालाना बजट पारित कर दिया. इसमें छह लाख 67 हजार रुपये का फायदे का बजट पारित किया है. इसके साथ ही, बोधगया में पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए टूरिस्ट ई-रिक्शा का संचालन कराने के लिए बजट में प्रस्तावित योजना के लिए सरकार से अनुदान प्राप्त करने की अपील करते हुए प्रस्ताव भेजने पर भी सहमति दी गयी. यह भी विचार आया कि सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में नगर पर्षद आंतरिक संसाधनों में बढ़ोतरी होने पर स्वयं भी टूरिस्ट इ-रिक्शा का परिचालन करा सकता है. बजट में यह भी प्रस्तावित है कि बोधगया के दोमुहान से महाबोधि मंदिर तक व गांधी चौक से राजापुर मोड़ तक सड़कों के किनारे सौंदर्यीकरण, विशेष साफ-सफाई व लाइटिंग इत्यादि की माकूल व्यवस्था की जायेगी. पारित सालाना बजट के संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि नगर पर्षद के पास अनुमानित प्रारंभिक शेष 68 करोड़ 14 लाख 24 हजार 540 रुपये हैं व अनुमानित आय में 77 करोड़ 50 लाख 30 हजार और आवंटन प्राप्ति 81 करोड़ 34 लाख रुपये के साथ कुल योग 224 करोड़ नौ लाख 22 हजार होता है. अब विभिन्न विकास कार्यों, संसाधनों की खरीद, साफ-सफाई व वेतन आदि मद में 224 करोड़ दो लाख 55 हजार रुपये का व्यय का आंकलन किया गया है. इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में छह लाख 67 हजार रुपये का अवशेष राशि रहने का अनुमान है यानी छह लाख 67 हजार रुपये फायदे का बजट पारित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता नगर पर्षद की सभापति ललिता देवी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

