गया जी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को चलाये गये एक विशेष अभियान के तहत 5.262 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवक की पहचान गया जिले के आमस प्रखंड स्थित चतुरेखाप गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. शक होने पर आरपीएफ की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया और हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक के बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें 5.262 किलो गांजा बरामद हुआ. इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13151) से यात्रा कर रहा था और गया स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. पूछताछ में युवक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह गया शहर के विभिन्न हिस्सों में दुकानों के माध्यम से गांजा बेचने का काम करता है. आरपीएफ ने युवक के खिलाफ रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है