गया. सीयूएसबी के मैत्रेयी सदन गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में छात्राओं ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन मैत्रेयी सदन की चीफ वार्डन लेफ्टिनेंट डॉ प्रज्ञा गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की काफी प्रशंसा की. नेतृत्व गुणों पर कहा कि एक सच्चा नेता वही होता है जो रास्ता जानता है, उसे दिखाता है और उस पर चलता भी है. कुलपति ने सफलता और उत्कृष्टता के लिए जीवन में एक स्पष्ट दृष्टि व मिशन होने के महत्व पर प्रकाश डाला. अंत में उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपना भाषण समाप्त किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाना था, जिससे छात्राओं को अपनी प्रतिभा को तलाशने और निखारने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके और साथ ही छात्रावास के भीतर एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिले. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और इसके बाद मैत्रेयी सदन की चीफ वार्डन लेफ्टिनेंट प्रज्ञा गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया. छात्राओं ने भजन, लोकगीत, लोकनृत्य और पारंपरिक राज्य पोशाक का प्रदर्शन करते हुए रैंप वॉक सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिससे उन्होंने समारोह स्थल पर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया व खूब तालियां बटोरीं. कार्यक्रम में डॉ विकल सिंह, प्रो आरए यादव, डॉ प्रज्ञा गुप्ता (चीफ वार्डन, मैत्रेयी सदन), डॉ रेणु (चीफ वार्डन, गार्गी सदन), डॉ प्रीति राय (वार्डन, मैत्रेयी सदन), डॉ प्रतिष्ठा शोंकर (वार्डन, गार्गी सदन), डॉ तरुण कुमार त्यागी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन श्रेया व ईशा प्रकाश ने खूबसूरती से किया. सांस्कृतिक संध्या का समापन डॉ प्रीति राय के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ. इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और छात्रावास प्रशासन में उनके योगदान के लिए छात्रावास समिति के सदस्यों को प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है