गया जी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. आरपीएफ, जीआरपी व मेरी सहेली की टीम के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की है. विधानसभा चुनाव को लेकर गया रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली राजधानी एक्सप्रेस, मेल व अन्य पैसेंजर ट्रेनों में लगातार जांच की जायेगी. सभी संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जा जायेगी. जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिलेगी. इसके लिए आरपीएफ की टीम को पांच ड्रोन के साथ-साथ अतिरिक्त जवान भी मिले हैं. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट के निर्देश मिलने के बाद शनिवार को आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, सिग्नन, बेस्ट केबीन, रसलपुर गुमटी, वागेश्वरी गुमटी, एफसीआइ गुमटी, फुट ओवरब्रिज, यार्ड, लोको कॉलोनी, वाशिंग पीट सहित अन्य जगहों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की. वहीं अलग-अलग जगहों को चिह्नित करते हुए सोमवार से स्पेशल जवानों की तैनाती की जायेगी.
सुरक्षा के लिए ड्रोन के साथ जवानों की तैनाती
गया आरपीएफ की टीम को पांच ड्रोन मिले हैं, जो सुरक्षा पर नजर रखेंगे. ये ड्रोन संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी करने में मददगार साबित होंगे. जिससे सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी मिल सकेगी. ड्रोन की मदद से ऊंचे स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से निगरानी की जा सकती है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की जांच की जा रही है, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने यात्रियों से अपील किया है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें. साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे अपने सामान और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.
क्या कहते हैं सीनियर कमांडेंट
आरपीएफ की टीम द्वारा हर दिन गया रेलवे स्टेशन पर ड्रोन से निगरानी हो रही है. यहीं नहीं, स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की गहन जांच की जा रही है. ड्रोन के जरिये संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ायी गयी है. यात्रियों की सुरक्षा और चुनाव प्रक्रिया की शांति बनाये रखने के लिए ये कदम उठाये गये है.
जेथिन बी राज, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट, डीडीयूB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

