गया. रामनवमी को लेकर समाहरणालय परिसर में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एडीएम राजस्व परितोष कुमार ने किया. इस दौरान डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष का दायित्व और बढ़ गया है. तीन शिफ्टों में 24 घंटे कंट्रोल रूम को चालू रखा गया है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से शोभा यात्रा की संख्या तथा थानावार उसकी स्थिति, विभिन्न थाना क्षेत्र में स्थिति क्या है इसका आकलन हर तीन घंटे पर करवाया जायेगा. नियंत्रण कक्ष में चार हंटिंग लाइन की भी व्यवस्था रखी गयी है, ताकि कॉल का फ्लो पूरी तरीके से नियंत्रित रह सके. महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी. कॉल के माध्यम से उनकी लगातार उपस्थिति दर्ज भी करायी जायेगी और उनके क्षेत्र में शोभायात्रा की क्या स्थिति है, इसकी भी जानकारी लगातार ली जायेगी. निर्धारित समय पर शोभायात्रा संपन्न करायी जायेगी, इसकी भी जानकारी ली जायेगी. शोभायात्रा निकालने के वक्त से विशेष रूप से कंट्रोल रूम पूरी सतर्कता से काम करेगा. कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 0631 2222253, 2222259, 2222206, 2222216 है. कंट्रोल रूम के वरीय दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता राजस्व श्री परितोष कुमार रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है